सहारनपुर:देश भर में महिलाओं पर हो रहा उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है. सहारनपुर में एक युवती न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. युवती ने एक युवक पर अपहरण कर जबरन शादी और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
- देवबन्द थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपहरण के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
- पीड़िता का आरोप है कि एक शादी में फोटोग्राफर से उसकी मुलाकात हुई.
- कुछ दिन बाद आरोपी उसे उत्तराखंड लेकर गया और वहां उससे जबरन कोर्ट मैरिज कर ली.
- किसी तरह युवती आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई.
- इसके बाद युवती के परिजन युवती के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
- युवती ने युवक पर अपहरण के बाद दुष्कर्म करने और जबरन शादी करने का आरोप लगाया है.