उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कांग्रेस विधायक समेत 93 कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 मरीज की मौत - saharanpur news

सहारनपुर में शनिवार को 24 घन्टे में कांग्रेस विधायक और सीएचसी देवबंद के 3 कर्मचारियों समेत 93 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं 3 मरीजों की मौत भी हुई है.

कोविड-19 अस्पताल.
कोविड-19 अस्पताल.

By

Published : Aug 9, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: शनिवार को सीएम दौरे के दौरान जिले में कोरोना बम फूटा है. 24 घन्टे में कांग्रेस विधायक और सीएचसी देवबंद के 3 कर्मचारियों समेत 93 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं 3 मरीजों की मौत होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1486 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 25 हो गई है. 28 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए हैं.

सहारनपुर जिले में शनिवार की देर शाम आई लिस्ट में सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर समेत 93 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में 24 घन्टे में अब तक के सबसे ज्यादा 93 मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को कोविड स्पेशल अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं कोविड स्पेशल वार्ड में इलाज के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों की सहमति से तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस दौरान परिजनों और रिस्तेदारो को शवों से दूर रखा गया.

सीएम योगी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना प्रभावित जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम शनिवार को सहारनपुर दौरे पर मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सीएम योगी के जाने के बाद देर शाम सैम्पलों की रिपोर्ट आई तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनमें सीएचसी देवबंद के 3 कर्मचारी और देहात विधानसभा से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी शामिल है.

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ साथ रिकवरी रेट भी सही है. जिले शनिवार की शाम कांग्रेस विधायक समेत 93 लोगो पॉजिटिव आए हैं. उधर दिन में 3 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 28 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. जिले में 150 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले भर में लगातार सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details