सहारनपुर: कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर खेतों में तैयार फसल भी किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. लॉकडाउन की वजह से किसान न तो गेहूं की फसल की कटाई कर पा रहे हैं और न बेच पा रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.
सहारनपुर: हॉटस्पॉट में फंसे किसान भी सशर्त खेतों में जाकर काट सकते हैं फसल - सहारनपुर में खोले गए 92 क्रय केंद्र
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन की वजह से किसान न तो फसलों की कटाई कर पा रहे थे और न ही उसे क्रय केंद्रों पर बेच पा रहे थे. इस समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने किसानों को खेतों से फसलें काटने और उसे बेचने की छूट दी है.
प्रशासन ने जिले भर में 92 सरकारी क्रय केंद्र खुलवाए हैं और किसानों को गेहूं कटाई के लिए अनुमति प्रदान की है. इतना ही नहीं हॉटस्पॉट इलाके में फंसे किसानों को भी खेतों में जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. हॉटस्पॉट से निकलने के बाद किसान को लॉकडाउन खुलने तक अपने गांव या खेत में रहकर ही फसल का काम निपटाना होगा.
जनपद में कुल 92 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. 16 क्रय केंद्रों पर 2,000 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दो कस्बों समेत शहरी क्षेत्रो में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. किसान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क या गमछा बांधकर फसल की कटाई कर सकते हैं.
जो किसान हॉटस्पॉट जोन में फंसे हुए हैं, ऐसे किसानों को अपनी फसल कटाई के लिए एक बार अनुमति दी जाएगी. बशर्ते किसान लॉकडाउन खुलने तक वापस हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नहीं आयेंगे. किसान को अपने खेत या गांव में रहकर ही फसल कटाई का काम करना होगा. उन्हें वापस आने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी