उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चेकिंग के दौरान 816 अवैध शराब की पेटियां बरामद - चेकिंग के दौरान 816 अवैध शराब की पेटियां बरामद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 816 अवैध शराब की पेटियों के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब जगाधरी हरियाणा प्रांत से लोड कर उत्तराखंड ले जाई जा रही थी.

816 अवैध शराब की पेटियां बरामद.

By

Published : Sep 29, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरःजिले के थाना चिलकाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान अंडों के कागजातों की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ी गई 816 शराब की पेटियां 70 लाख रुपये की बताई जा रही है.

816 अवैध शराब की पेटियां बरामद.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने बरामद की 100 लीटर अवैध शराब

अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

  • मामला जिले के थाना चिलकाना का है.
  • जहा मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज चौधरी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे.
  • उसी दौरान शाहजहांपुर रोड पर पुलिस ने एक ट्रक का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया.
  • पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर 816 अवैध शराब की पेटियां बरामद की.
  • पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया.
  • एक अभियुक्त देवेंद्र बिलासपुर का रहने वाला है.
  • दूसरा अभियुक्त मनप्रीत रुद्रपुर का रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त अवैध रूप से शराब एक राज्य से दूसरे राज्य में अण्डो के कागजातों की आड़ में फर्जी तरीके से सप्लाई करते थे. जिनके पास से 816 अवैध शराब की पेटियां, 12 ट्रक के टायरा, 10 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है. अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब जगाधरी हरियाणा प्रांत से लोड कर रुद्रपुर, उत्तराखंड ले जाई जा रही थी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details