उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: स्वाइन फ्लू से अब तक 8 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

यूपी के मेरठ जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 61 स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आए हैं.

8 people died due to swine flu in meerut
स्वाइन फ्लू को लेकर मेरठ स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

मेरठ: स्वाइन फ्लू के नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हाल ही में स्वाइन फ्लू से 3 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. इनमें से एक महिला की मौत दिल्ली में और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जनवरी से अब तक मेरठ जिले में 8 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की हाल ही में पुष्टि हुई है. जिन लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है, उनके परिवार के सदस्यों को भी टेमीफ्लू की दवाई दी गई है.

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेरठ जिले में अब तक 8 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि बताया गया है कि इन मरीजों को अन्य बीमारी भी थी. हाल ही में लालकुर्ती क्षेत्र निवासी 72 साल के वृद्ध, लिसाड़ी गेट निवासी 22 साल की एक महिला और भावनपुर क्षेत्र के एक 40 वर्षीय की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है. महिला का इलाज दिल्ली में चल रहा था. स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार निगरानी कराई जा रही है.

वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच के लिए आए सैंपल में 8 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इनमें 5 मरीज मेरठ के, दो मुजफ्फरनगर, एक मुरादाबाद का है. इसके अलावा पीएसी के करीब 14 जवानों में से 6 में स्वाइन फ्लू के प्राथमिक लक्षण की पुष्टि हुई है. इन सभी को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में लाया गया है. पीएसी के जवानों की भी जांच कराई जा रही है. मेरठ जिले में अब तक 61 स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आए हैं.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज अलग वार्ड बनाकर करें और उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें. सीएमओ का कहना है कि दवाओं की कोई कमी नहीं है. मास्क भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:मेरठ: सपा नेता ने दूल्हे के साथ की जमकर हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details