मेरठ: स्वाइन फ्लू के नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हाल ही में स्वाइन फ्लू से 3 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. इनमें से एक महिला की मौत दिल्ली में और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जनवरी से अब तक मेरठ जिले में 8 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की हाल ही में पुष्टि हुई है. जिन लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है, उनके परिवार के सदस्यों को भी टेमीफ्लू की दवाई दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेरठ जिले में अब तक 8 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि बताया गया है कि इन मरीजों को अन्य बीमारी भी थी. हाल ही में लालकुर्ती क्षेत्र निवासी 72 साल के वृद्ध, लिसाड़ी गेट निवासी 22 साल की एक महिला और भावनपुर क्षेत्र के एक 40 वर्षीय की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है. महिला का इलाज दिल्ली में चल रहा था. स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार निगरानी कराई जा रही है.