सहारनपुर:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सात चालक व परिचालकों को बर्खास्त कर दिया. इन चालकों व परिचालकों ने निगम द्वारा सूचना देने के बावजूद भी उपस्थिति दर्ज नही कराई. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग पहले भी इस तरह की कार्रवाई कर चुका है.
ये मामला सहरानपुर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का है. जहां लॉकडाउन के पहले से ही सात चालक व परिचालक अनुपस्थित चल रहे थे. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने उनको कई बार नोटिस, व्हाट्सएप व फोन के माध्यम से सूचना भी दिया, लेकिन उसके बाद भी इन लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना तो दूर नोटिस का जवाब देना तक जरूरी नहीं समझा. इसके चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सोमवार को इन लोगों को बर्खास्त कर दिया.
सहारनपुर: उपस्थित दर्ज नहीं कराने पर 7 चालक, परिचालक बर्खास्त - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सहारनपुर में सात चालक व परिचालकों को बर्खास्त कर दिया है. वे लॉकडाउन के पहले से ही न काम पर आए और न ही हाजिरी लगाई. परिवहन विभाग ने उनसे कई बार फोन व मैसेज कर हाजिरी लगाने को कहा, इसके बावजूद वो अनुपस्थित रहे. अंतत: विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के 7 चालक, परिचालक बर्खास्त
नोटिस का नहीं दिया जवाब
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग लॉकडाउन के पहले से ही बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित चल रहे थे. हमारे द्वारा इन सभी लोगों को फोन व व्हाट्सएप के अलावा घर पर नोटिस भी भेजा गया, लेकिन इन लोगों ने कोई सहयोग नहीं करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई. जिसके चलते इन चालकों व परिचालकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST