सहारनपुर:जिले में कोरोना के 7 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 212 हो गई है. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 23 हुई है. वहीं सहारनपुर में अभी तक 189 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सहारनपुर में कोरोना के 7 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 23 - सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह
शुक्रवार को सहारनपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक 189 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह.
बता दें कि पिछले 20 दिनों से सहारनपुर में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को एक साथ 7 नए मामले आये. इससे जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 16 से बढ़कर अब 23 हो गई है. इन सभी 23 मरीजों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है. ये जानकारी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जारी की है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST