उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में मिले 64 नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक साथ 64 और नए संक्रमित सामने आए हैं. इस प्रकार से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,211 पहुंच गई है.

saharanpur news
सहारनपुर में मिले 64 नए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Aug 17, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:सहारनपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. संक्रमितों की संख्या में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. वहीं मौत का आकंड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 36 घंटो में एक महिला समेत 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह में शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ कर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.

सहारनपुर में मिले 64 नए कोरोना पॉजिटिव.सहारनपुर में मिले 64 नए कोरोना पॉजिटिव.

आपको बता दें कि सहारनपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने से प्रशासन की हवाइयां उड़ी हुई हैं. जिला जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को लेकर पांच अगस्त को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं.

शनिवार को 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. वहीं रविवार को 58 लोग संक्रमित पाए गए थे, जबकि सोमवार को 64 और नए संक्रमित सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,211 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले दो दिनों में एक महिला समेत पांच संक्रमितों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों की सहमति से सभी शवों का अंतिम संस्कार कर परिजनों को होंम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.


डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक कुल 2,211 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि 1,358 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 753 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं. सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में 64 नए मरीज पॉजिटिव आये हैं. वहीं महिला समेत दो मरीजो की इलाज के दौरान मौत हुई है. रविवार को 3 मरीजों की मौत हुई थी. जिले में कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details