सहारनपुर:जनपद के शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की है. यह कोई पहला वाकया नहीं है बल्कि 2018 में भी इसी मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की गई थी. जिसमें 40 से 45 जूनियर छात्रों के बाल काटे गए थे, लेकिन इस बार की रैगिंग कुछ अलग ही है, जिसमें सीनियरों ने जूनियर छात्रों से डांस और काम कराया.
सहारनपुर: मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ एक बार फिर की गई रैगिंग - saharanpur news
यूपी के सहारनपुर के शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों से रैगिंग की गई है. रैगिंग करने वाले छात्रों को तीन-तीन महीने के लिए किया सस्पेंड किया गया है. रैगिंग करने वाले छात्र पहले भी रैगिंग कर चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ एक बार फिर की गई रैगिंग.
वहीं रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ प्रिंसिपल ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, जिसमें रैगिंग करने वाले 6 छात्रों को अर्थ दंड और तीन-तीन महीने के लिए एकेडमी और हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है.
रैगिंग की खबर लगते ही तुरंत सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की गई, जिसमें सीनियर छात्रों को एकेडमी और हॉस्टल से तीन-तीन महीने के लिए सस्पेंड व अर्थदंड दिया गया है. वहीं पहले भी रैगिंग के मामले में 51 छात्रों को सस्पेंड किया गया था.
डॉ. अरविंद त्रिवेदी, प्रिंसिपल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST