सहारनपुरः तीन दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर का एक व्यक्ति नगर स्थित एक मस्जिद में रुका था. फिर वह जम्मू-कश्मीर चला गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसकी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो जांच शुरू कर दी. स्वास्थ्य विभाग ने मस्जिद के तीन मौलाना सहित छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
दुनिया भर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस से हर शख्स डरा हुआ है. सरकारें और स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन पर लोग अमल कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस समय पूरे भारत में तीन हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा और लोग अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध देवबंद की एक मस्जिद में तीन दिन रुक कर गए जम्मू-कश्मीर निवासी की गुरुवार को कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई.