सहारनपुर:जिले में पुलिस ने अवैध तरीके से रह रहे 54 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव विदेशी जमातियों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. विदेशी जमातियों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है. हालांकि जमातियों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामले प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. गिरफ्तार किए गए जमाती कजाकिस्तान, सूडान समेत कई देशों से टूरिस्ट वीजा पर सहारनपुर आए हुए थे, लेकिन वीजा अवधि खत्म होने पर भी यही रुके रहे.
डीएम अखिलेश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पकड़े गए कुल 57 विदेशी जमाती हैं. इन लोगों ने यहां पर आकर न सिर्फ फॉरेनर्स एक्ट की धारा 4 का ही बल्कि पासपोर्ट और वीजा एक्ट का भी उल्लंघन किया है. इसके चलते फॉरेनर्स एक्ट की धारा 4 के अंतर्गत इनके खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है.
54 विदेशी जमातियों को भेजा गया जेल
डीएम ने बताया कि जिला कारागार के पास किशोर जेल को अस्थाई जेल बनाया गया है, जहां इन 54 विदेशी जमातियों को भेजा गया है, जबकि 3 जमातियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी जमाती विभिन्न देशों जैसे इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, सूडान समेत कई देशों से जमात में आए थे.