उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में अवैध तरीके से रह रहे 54 जमाती गिरफ्तार, फॉरेनर्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला - corona case in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने अवैध तरीके से रह रहे 54 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव विदेशी जमातियों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

सहारनपुर में अवैध तरीके से रह रहे 54 जमाती गिरफ्तार
सहारनपुर में अवैध तरीके से रह रहे 54 जमाती गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले में पुलिस ने अवैध तरीके से रह रहे 54 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव विदेशी जमातियों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. विदेशी जमातियों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है. हालांकि जमातियों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामले प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. गिरफ्तार किए गए जमाती कजाकिस्तान, सूडान समेत कई देशों से टूरिस्ट वीजा पर सहारनपुर आए हुए थे, लेकिन वीजा अवधि खत्म होने पर भी यही रुके रहे.

सहारनपुर में अवैध तरीके से रह रहे 54 जमाती गिरफ्तार.

डीएम अखिलेश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पकड़े गए कुल 57 विदेशी जमाती हैं. इन लोगों ने यहां पर आकर न सिर्फ फॉरेनर्स एक्ट की धारा 4 का ही बल्कि पासपोर्ट और वीजा एक्ट का भी उल्लंघन किया है. इसके चलते फॉरेनर्स एक्ट की धारा 4 के अंतर्गत इनके खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है.


54 विदेशी जमातियों को भेजा गया जेल
डीएम ने बताया कि जिला कारागार के पास किशोर जेल को अस्थाई जेल बनाया गया है, जहां इन 54 विदेशी जमातियों को भेजा गया है, जबकि 3 जमातियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी जमाती विभिन्न देशों जैसे इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, सूडान समेत कई देशों से जमात में आए थे.

टूरिस्ट वीजा पर आए थे सहारनपुर
डीएम ने बताया कि ये लोग टूरिस्ट वीजा पर सहारनपुर आए थे, लेकिन इन्होंने टूरिस्ट वीजा की शर्तों और नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके परिणाम स्वरूप फॉरेनर्स एक्ट की धारा 4 में इनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. वहीं 54 विदेशी जमातियों को अस्थाई जेल में रखा गया है.

54 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रशासन ने खुफिया विभाग की मदद से इन लोगों को पहले ही चिन्हित कर लिया था और सभी को क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट आने पर तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि 54 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद सभी 54 लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया गया.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में संतों की हत्या से उलेमा समाज दुखी, कड़े कानून बनाने की मांग की

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details