सहारनपुर: शराब कांड के बाद से ही सहारनपुर पुलिस शराब तस्करों पर लगाम लगाने में लगी है. शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है. गागलहेड़ी पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर 1,200 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब लाखों रुपये की बताई जा रही है.
सहारनपुर: 1200 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - सहारनपुर में अवैध शराब बरामद
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से 1,200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.
धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में आबकारी विभाग और थाना गागलहेड़ी पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई. इस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए नर्सरी से दो शराब तस्करों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक से 1,200 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि वो अपने मालिक दीपक और गुरजीत सिंह के साथ मिलकर शराब की तस्करी करते हैं. इसी के संबंध में शनिवार को ट्रक से शराब की पेटी नर्सरी के पास उतारी जा रही थी.
अवैध शराब से भरे ट्रक से अवैध शराब नर्सरी में उतारी जा रही थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अभिसूचना विंग ने मौके से एक ट्रक और 1,200 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख के करीब है.
रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ