सहारनपुर :सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' के विरोध में देश भर में हिंसा, आगजनी व तोड़फोड़ जारी है. इसी बीच सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेना भर्ती की नई योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी पॉलिटिकल पार्टियों से संबंध रखते हैं. युवाओं को भड़काने वाले 5 फर्जी अग्निवीरों के नाम संदीप, पराग पंवार, मोहित चौधरी, सौरभ कुमार, उदय हैं. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 25 वर्ष से ऊपर है. इन लोगों का सेना भर्ती से कोई लेना-देना नहीं हैं. ये सभी पॉलिटिकल पार्टियों से जुड़े हुए हैं और वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए युवाओं को उकसाकर आंदोलन के लिए भड़का रहे थे.
जानकारी देते एसएसपी आकाश तोमर एसएसपी ने बताया कि पराग पंवार एक पॉलिटिकल पार्टी के स्टूडेंट विंग का जिला अध्यक्ष है. वहीं, आरोपी संदीप चौधरी एक पॉलिटिकल पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रह चुका है. इन दोनों के अलावा गिरफ्तार किए गए 3 अन्य सदस्य भी पॉलिटिकल पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं. ये सभी अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्र के तहत युवाओं को भड़का रहे थे.
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सहानपुर जिले के निवासी हैं. जिनमें संदीप (उम्र करीब 34 वर्ष ) ग्राम फन्दपुरी थाना नकुड, पराग पंवार(उम्र करीब 26 वर्ष) ग्राम सांचलू थाना रामपुर मनिहारन, मोहित चौधरी (उम्र करीब 26 वर्ष) ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारन, सौरभ कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष) ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारन, उदय (उम्र करीब 26 वर्ष) ग्राम पहांसु थाना रामपुर मनिहारन का रहने वाला है.
इसे पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा