उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ी से 1 करोड़ का चरस बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार - crime in saharanpur

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक महिला समेत चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 करोड़ की चरस बरामद हुआ है. यह लोग कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चरस सप्लाई करने जा रहे थे.

सहारनपुर में चार तस्कर गिरफ्तार.
सहारनपुर में चार तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 14, 2021, 8:07 PM IST

सहारनपुरःजिले में पुलिस को नशे की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है.थाना कुतुबशेर पुलिस ने मंगलवार को भाऊपुर पुलिया से लग्जरी कार में चरस ले जाते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चरस की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपितों में एक महिला तस्कर भी शामिल है. तस्करों के पास से पुलिस ने चरस के साथ 9 लाख रुपये बरामद किया है. तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को कप्तान ने अपनी ओर से पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

डॉ. एस चन्नप्पा, एसएसपी.
एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर संजीव कुमार विश्नोई और उनकी टीम ने एक सूचना पर भाऊपुर पुलिया से स्विफ्ट कार सवार चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है. तलाशी में चारों के पास से 1 करोड़ कीमत की 1500 ग्राम चरस के अलावा 9 लाख की नकदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहेल निवासी मोहल्ला आतिश बाजार शाहजहांपुर, समीर निवासी मेहलनवाली थाना सदर यमुनानगर हरियाणा, मेहराज और मोबीन निवासी निवासी गांव दुमझेड़ा थाना चिलकाना के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि चारों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती


एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर गिरोह पुलिस को धोखा देने के लिए स्विफ्ट कार पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर कहां से यह अवैध नशे की सामग्री लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. पूरे गिरोह पर गैंगस्टर लगाई जाएगी और इसके सदस्यों की संपत्ति भी जब्त होगी. एसएसपी ने नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details