सहारनपुरःजिले में पुलिस को नशे की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है.थाना कुतुबशेर पुलिस ने मंगलवार को भाऊपुर पुलिया से लग्जरी कार में चरस ले जाते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चरस की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपितों में एक महिला तस्कर भी शामिल है. तस्करों के पास से पुलिस ने चरस के साथ 9 लाख रुपये बरामद किया है. तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को कप्तान ने अपनी ओर से पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
लग्जरी गाड़ी से 1 करोड़ का चरस बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार - crime in saharanpur
यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक महिला समेत चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 करोड़ की चरस बरामद हुआ है. यह लोग कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चरस सप्लाई करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर गिरोह पुलिस को धोखा देने के लिए स्विफ्ट कार पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर कहां से यह अवैध नशे की सामग्री लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. पूरे गिरोह पर गैंगस्टर लगाई जाएगी और इसके सदस्यों की संपत्ति भी जब्त होगी. एसएसपी ने नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.