सहारनपुर :जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. आए दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा हैै. वहीं प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है. जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी सेे बढ़ रही है.
सहारनपुर: 36 नए मिले कोरोना मरीज, 1000 के पार पहुंचा आंकड़ा - सहारनपुर खबर
यूपी के सहारनपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 36 नए लोग पॉजिटिव मिले हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार पहुंच गई है.
पिछले शनिवार को 46 मरीज, रविवार को कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी समेत 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद सोमवार और मंगलवार को 43-43 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. बुधवार को सबसे ज्यादा 59 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं गुरुवार को 36 पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1009 हो गई है.
जिलाधिकारी अखिलेश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले भर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है. कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. जिले में 6 थाना क्षेत्रों समेत 60 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है. एसएसपी को निर्देशित किया गया है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाई की जाए.