सहारनपुरः सहारनपुर बेहट थाना फतेहपुर पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रक बेचने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. पुलिस ने पकड़े गए तीनों जालसाजों के पास से एक लाख दस हजार रुपए की नगदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है. पुलिस ने तीनों जालसाजों को कोर्ट में पेश किया.
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि ग्राम खुजनावर निवासी तौसीफ पुत्र वहीद ने फतेहपुर पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी कर ट्रक बेचने की शिकायत की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूड़की रोड़ पर बडकला ओवरब्रिज के नीचे तीन व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं.
सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित नागर, करण नागर, आशीष कुमार, हैंड कांस्टेबल आदेश कुमार, शान मौहम्मद व कांस्टेबल विक्रांत सिंह के साथ पहुंचे और तीनों को दबोच लिया.
पूछताछ में तीनों ने अपने नाम शाहरुख, महफूज एवं जुनैद निवासी हरिद्वार बताया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली तो जुनैद के पास से 30 हजार व महफूज के पास से 80 हजार रुपए नकद मिले. तीनों की निशानदेही पर मेरठ के थाना जानी क्षेत्र से धोखाधड़ी कर बेचा गया ट्रक बरामद कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों जालसाजों का धोखाधड़ी की संगीन धाराओं 420/406 में चालान कर कोर्ट में पेश किया.
ये भी पढ़ेंः ऑनर किलिंग: प्रयागराज में पिता ने बेटी की हत्या कर शव दफनाया, छोटी बेटी ने खोला राज