सहारनपुर: थाना सदर बाजार इलाके के आवास विकास इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 बदमाश और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
दरअसल, 3 अप्रैल को थाना सदर बाजार इलाके के पॉश कॉलोनी अहमदबाग में दिनदहाड़े पैंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के घर में कुछ बदमाश CBI बनकर घुसे थे. CBI के भेष में आए बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर और परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर न सिर्फ कमरों में बंद कर दिया था, बल्कि घर में रखी लाखों की नकदी, जेवरात, कुछ फाइलें, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर आदि लूटकर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने एसपी सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित 4 टीमों का गठन किया, जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम को उक्त लुटेरों के गैंग का पता करने में सफलता मिली.
मुठभेड़ में 3 बदमाश, दो पुलिस कर्मी घायल
गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना पर मिली कि लूटेरों का गिरोह किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. 6 बदमाश अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर में घूम रहे हैं. सटीक सूचना पर रात करीब 1:15 बजे थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने गाड़ियों का पीछा करते हुए थाना सदर बाजार इलाके की न्यू आवास विकास कॉलोनी के पीछे बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की गोली से तीन बदमाश भी घायल हो गए.