उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर मुठभेड़ में गोली लगने से 3 बदमाश और 2 पुलिसकर्मी घायल - सहारनपुर न्यूज टुडे

etv bharat
सहारनपुर मुठभेड़

By

Published : Apr 8, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 7:57 AM IST

06:26 April 08

सहारनपुर मुठभेड़ में 3 बदमाश और 2 पुलिसकर्मी घायल

सहारनपुर: थाना सदर बाजार इलाके के आवास विकास इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 बदमाश और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

दरअसल, 3 अप्रैल को थाना सदर बाजार इलाके के पॉश कॉलोनी अहमदबाग में दिनदहाड़े पैंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के घर में कुछ बदमाश CBI बनकर घुसे थे. CBI के भेष में आए बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर और परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर न सिर्फ कमरों में बंद कर दिया था, बल्कि घर में रखी लाखों की नकदी, जेवरात, कुछ फाइलें, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर आदि लूटकर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने एसपी सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित 4 टीमों का गठन किया, जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम को उक्त लुटेरों के गैंग का पता करने में सफलता मिली.

मुठभेड़ में 3 बदमाश, दो पुलिस कर्मी घायल

गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना पर मिली कि लूटेरों का गिरोह किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. 6 बदमाश अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर में घूम रहे हैं. सटीक सूचना पर रात करीब 1:15 बजे थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने गाड़ियों का पीछा करते हुए थाना सदर बाजार इलाके की न्यू आवास विकास कॉलोनी के पीछे बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की गोली से तीन बदमाश भी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

मुठभेड़ में 5 लूटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. वहीं, आनन-फानन में पुलिस ने सभी घायल बदमाशों और पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. मौके पर अर्टिगा व वैगनआर गाड़ी, भारी मात्रा में असलहे, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए है.

सिनेमा का मैनेजर निकला लूट का मास्टर माइंड

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि लूटेरों का यह गिरोह दूसरे जनपदों से है. पैंट कारोबारी के घर में हुई लूट मास्टरमाइंड सुमित मलिक है, जो पहले घंटाघर स्थित LX सिनेमा का मैनेजर था. पैंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह सिनेमा के मालिक के मित्र थे, जिसके चलते सुमित से भी उनका परिचय हो गया था. कुछ दिन पहले सुमित ने सिनेमा से नौकरी छोड़ कर एक वैगनआर गाड़ी खरीद कर नोएडा में ओला कैब चलाता था. यहां सुमित की मुलाकात एर्टिगा चालक विकास शर्मा से हुई, जो ओला कैब में अपनी अर्टिगा गाड़ी चलाता था.

कर्ज चुकाने के लिए बन गया लूटेरा

पुलिस पूछताछ में सुमित मलिक ने बताया कि ऊपर करीब 10 लाख का कर्ज था. उसने विकास शर्मा को बताया कि सहारनपुर के पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है. घर में केवल पति पत्नी रहते हैं. वहां अगर लूट की घटना को अंजाम दी जाए तो काफी माल मिल सकता है. विकास शर्मा इसके लिए तैयार हो गया और उसने अपने गांव के अन्य चार शातिर बदमाशों को इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया. 15 दिन पहले सुमित ने लूटेरों को पैंट कारोबारी का घर और भागने का रास्ता दिखा दिया था., जिसके बाद नकली CBI बनकर पैंट कारोबारी के घर मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

Last Updated : Apr 8, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details