सहारनपुर: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. पिछले 15 दिनों से आये दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 2000 की संख्या पार कर चुका है, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बाजार खुलने पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग मास्क लगाना तो दूर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए जिले भर में लागू लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब दो दिन की बजाए सप्ताह में 3 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. हालांकि कंटेंटमेंट जोन में सब्जी, दूध और दवाइयों की दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
सहारनपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सप्ताह में तीन दिनों का लॉकडाउन - सहारनपुर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए जिले भर में लागू लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब दो दिन की बजाए 3 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. हालांकि कंटेंटमेंट जोन में सब्जी, दूध और दवाइयों की दुकानें खोलने की छूट दी गई है.
मास्क नहीं लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई
ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कुल 2027 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 911 मरीज कोविड स्पेशल अस्पताल में एक्टिव चल रहे हैं. 1089 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. पिछले 15 दिनों में मरीजों की संख्या में उछाल भी हुआ है. जिसके चलते सप्ताह में शनिवार, रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लागू किया गया है. जिलाधिकारी ने जिले के व्यापारी संगठनों के साथ मीटिंग कर यह निर्णय लिया है, साथ ही बाजार खुलने के समय में भी कटौती की गई है.
सप्ताह के 4 दिन शहरी इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक छूट रहेगी, जबकि ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि रेस्टोरेंट खोलने के लिए रात्रि 10 बजे तक का समय दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सब्जियां, दूध और दवाइयों की दुकानें खोलने की छूट रहेगी. इसके अलावा नियमों के उल्लंघन करने पर मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया है. बावजूद इसके अभी भी बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सभी एडीएम और थाना प्रभारियों से लॉकडाउन के उल्लंघन और मास्क नहीं लगाने वालों की प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी गई है.