सहारनपुर:रेलवे स्टेशन पर उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया. जब सोमवार की देर रात मालगाड़ी पटरी से उतर गई. दिल्ली की ओर जगाधरी को जा रही मालगाड़ी की कई बोगियां रेलवे ट्रैक के नीचे उतरने से दिल्ली-अंबाला रूट बाधित हो गया. वहीं मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने की खबर से रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया. गनीमत ये रही कि हादसे के वक़्त दूसरी पटरी पर कोई ट्रेन नहीं आई थी.
सहारनपुर: मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, टला बड़ा हादसा - दिल्ली-अंबाला रेलवे रूट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल्ली की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. देर रात तक इंजीनियरों की टीम जैक लगाकर बोगियों को ठीक करते रहे.
रेलवे ट्रैक से नीचे उतरी मालगाड़ी.
रात को हुआ हादसा
- रात 11ः30 बजे रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
- दिल्ली की ओर जा रही थी मालगाड़ी.
- प्लेटफार्म नं. 6 पर पहुंची तो उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गये.
- रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच बोगियों को ट्रैक पर किया.
- वहीं रेलवे के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार किया है.
पढ़े-उन्नाव: सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से निकला धुआं, हादसा टला
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST