सहारनपुर:जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से हड़कंप मच गया. दोनों तरफ से धुआंधार फायर दागे जा रहे थे. इससे लोगों में दहशत का माहौल बना गया. वहीं, 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने अपराधी को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. बदमाश नेपाल का निवासी है.
मामले में आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूट की बाइक, आभूषण, 50 हजार की नकदी, देशी तमंचा और बड़ी संख्या में कारतूस बरादम किए. पुलिस ने बताया कि नेपाल निवासी अपराधी जिले में उद्यमियों और बड़े व्यापारियों के घर में नौकरी के बहाने घुसता था. उसके बाद मौका मिलते ही अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था. बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे.