उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter In Saharanpur : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल - सहारनपुर की खबरें

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.

etv bharat
मुठभेड़

By

Published : Jan 24, 2023, 9:02 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. सोमवार की देर रात देवबंद-बरला मार्ग पर धारुवाला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

बता दें कि सोमवार को देर रात पुलिस देवबंद-बरला रोड पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने की बजाए भागने लगे. पुलिस बाइक सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा करते हुए गांव धारुवाला तक पहुंच गई. लगातार पीछा होता देख बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की ओर से गोली चलने पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.

इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में बड़गांव थाना क्षेत्र के सरसीना निवासी बदमाश सक्षम त्यागी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल सक्षम को दबोच लिया. फरार हुए बदमाश की तलाश में घंटों तक कॉम्बिंग की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. घायल बदमाश को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सक्षम त्यागी के खिलाफ विभिन्न थानों में 6 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

पढ़ेंः Encounter In Meerut : पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, देखें पुलिस कॉम्बिंग का VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details