सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. सोमवार की देर रात देवबंद-बरला मार्ग पर धारुवाला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
बता दें कि सोमवार को देर रात पुलिस देवबंद-बरला रोड पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने की बजाए भागने लगे. पुलिस बाइक सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा करते हुए गांव धारुवाला तक पहुंच गई. लगातार पीछा होता देख बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की ओर से गोली चलने पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.