सहारनपुर:जिले में एक ही दिन में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरना मरीजों की संख्या अब 330 हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है, जबकि 254 लोग ठीक होकर जा चुके हैं.
सहारनपुर: 24 घण्टे में 25 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 330 - सहारनपुर कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले 24 घण्टे में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 पहुंच गई है.
254 मरीज हो चुके डिस्चार्ज
सहारनपुर जिले में पिछले दो दिनों में 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 19 नए लोग पॉजिटिव निकले. अब गुरुवार की रिपोर्ट के मुतबाकि 25 और लोग संक्रमित हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 330 हो चुकी है. वहीं 254 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से आए लोगों में ही कोरोना संक्रमण की ज्यादातर पुष्टि हो रही है.
दो पुलिस कॉन्स्टेबल पॉजिटिव
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि एक ही दिन में 25 लोग संक्रमित मिले हैं. इन मरीजों में दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं, जो कि छुट्टी पर चल रहे थे. पुलिस कॉन्स्टेबल के परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.