सहारनपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घण्टे में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से जहां स्वास्थ्य विभाग की बैचैनी बढ़ने लगी है. गुरुवार की शाम 13 और शुक्रवार की सुबह 12 नए मामले आने के बाद कुल संख्या 139 हो गई है. 12 में से 10 देवबंद के, एक नागल और एक को IIT रुड़की के कैम्पस में कवारंटाइन किया गया था.
सहारनपुर : 24 घंटे में आए कोरोना के 25 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी
यूपी के सहारनपुर जिले में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है.
शुक्रवार की सुबह 216 सैम्पल्स की रिपोर्ट सूची में 12 लोगों मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 216 सैम्पलों को सूची आई है, जिसमें 12 मरीजो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 लोग देवबंद में रह रहे थे जबकि एक नागल और एक सहारनपुर का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि लक्षणों के आधार पर इनको नजदीकी क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि सभी पॉजिटिव मरीज मरकज से लौटकर आए जमाती और उनके नजदीकी संबधी हैं. पिछले 24 घंटों में 25 मामले पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ती जा रही है, जबकि 1 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच आना अभी शेष है.