सहारनपुर:जिले में तमाम प्रयास के बाद भी कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. सहारनपुर में 25 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है. सहारनपुर में अब तक कोरोना के कुल 736 मामले आ चुके हैं, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि जिले में मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर आ रहा है, जिसके चलते 604 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
दो दिनों में कोरोना के 52 नए मामले मिले
कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. शासन-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में सहारपुर जिले में बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से कोरोना के 27 मामले बीते बुधवार को सामने आए.