उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर जिले में पुलिस और बदमाश के मुठभेड़ में एक 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस समेत तमंचा बरामद किया है.

ETV BHARAT
20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले की थाना तीतरों पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाश का एक साथी फरार हो गया. घायल के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.

मामला सहारनपुर जिले के थाना तीतरों का है. ऑपरेशन क्लीन के तहत रोजाना की तरह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका तो युवकों ने बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा किया तो एक स्कूल के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चैंपियन उर्फ अजय नाम का बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़ा गया बदमाश 20 हजार का इनामी बताया जा रहा है, जिसके ऊपर पहले भी अन्य थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

अन्य थानों से चल रहा था वांछित
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाश की पहचान चैंपियन के रूप में हुई है, जो थाना देवबंद से लूट के आरोप में काफी समय से वांछित था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details