उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल - सहारनपुर खबर

यूपी के सहारनपुर के बिहारीगढ़ इलाके के गणेशपुर के पास उत्तराखंड परिवहन की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को फतेहपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
रोडवेज बस पलटने से 20 यात्री घायल.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक एक्टिवा बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बलस पलट गई. बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची है. सभी घायलों को फतेहपुर स्तिथ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बस देहरादून से सहारनपुर जा रही थी. यह बस उत्तराखंड परिवहन की है. हादसा थाना बिहारीगढ़ इलाके के गणेशपुर के पास हुआ है.

रोडवेज बस पलटने से 20 यात्री घायल.
  • हादसा थाना बिहारीगढ़ इलाके के गणेशपुर के पास हुआ.
  • जहां एक्टिवा बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी एक रोडवेज बस पलट गई.
  • बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची गई है.
  • घायलों को फतेहपुर स्तिथ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
  • गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
  • उत्तराखंड परिवहन की बस देहरादून से सहारनपुर जा रही थी.
  • हादसे के बाद दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लंबा जाम लग गया है.
  • पुलिस और ग्रामीण जाम खुलवाने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: बाबा फकीरा दास की तपोस्थली पर मेले का आयोजन

घायल यात्री का कहना है कि स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर मे बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे ये हादसा हुआ है. इसमें लगभग बस में सवार सभी लोग घायल है, जिसमे से दो की हालत गम्भीर है.

देहरादून नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में 6 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है, जिनके गंभीर चोटें आई हैं. जिसमे से दो लोगों को ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.
-बी.डी. शर्मा, डॉक्टर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details