उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर चोरों के पास से करीब 10 लाख रुपये की कीमत के दो दर्जन बाइक बरामद किए गए.

Breaking News

By

Published : Jan 6, 2021, 8:07 PM IST

सहारनपुर : क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपए कीमत की दो दर्जन बाइक की बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, क्राइम ब्रांच पुलिस ने सिविल लाइन चौकी के पास से किया गिरफ्तार, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा,


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 2 दर्जन बाइक भी बरामद की है, आपको बता दें कि सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सहारनपुर में चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइन चौकी हसनपुर की तरफ से आ रहे दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार शातिर अभियुक्तों के कब्जे से थाना सदर बाजार में पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है, साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य जगहों से चोरी की गई लगभग दो दर्जन मोटरसाइकिलओ को भट्टा कॉलोनी यार्ड के खाली पड़े खंडार से बरामद किया है, जिसका सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।


सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने दो अंतर राज्य वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई 24 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है, वही गिरफ्तार अभियुक्त कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आए हैं जिसमें इनकी जमानत निरस्त करा कर इनके ऊपर गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details