उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 युवकाें पर चलाई थी गोली - सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर में पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2 देसी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं.

सहारनपुर में 2 इनामी बदमाश पकड़ लिए गए.
सहारनपुर में 2 इनामी बदमाश पकड़ लिए गए.

By

Published : Mar 17, 2023, 5:23 PM IST

सहारनपुर में 2 इनामी बदमाश पकड़ लिए गए.

सहारनपुर :एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दे रखे हैं. इसी क्रम में थाना नकुड़ पुलिस ने वांछित चल रहे 25-25 हजार के 2 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2 देसी तमंचे, कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ थाना नकुड़ में संगीन धाराओं में मुदकमा दर्ज है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नकुड़ इलाके के गांव रामगढ़ निवासी कंवरपाल पुत्र फुल्ला राम ने 13 मार्च को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. आराेप लगाया था कि गांव तिगरी निवासी साजिल पुत्र नसीम और शोएब पुत्र इन्त्यास ने उनके बेटे पंकज और भतीजे विकास व सौरभ के साथ कहासुनी के बाद मारपीट कर दी थी. आराेपियों ने दलित समाज के तीनों युवकों पर देसी तमंचों से गोली चला दी थी. गोली लगने से विकास और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गांव से फरार हो गए थे.

परिजनों की तहरीर पर थाना नकुड़ पुलिस ने साजिल और शोएब के खिलाफ धारा 323/ 504/ 506/ 307 और 3(2) 5 एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने फरार चल रहे शोएब और साजिल पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने शुक्रवार की शोएब और साजिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आराेपियों की निशानदेही पर 2 देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें :Saharanpur में प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर खेत में फेंका था शव, पुलिस ने आराेपी काे किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details