सहारनपुर: जिले में अभी तक 203 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत वाली बात यह है कि इनमें से 184 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं.
सहारनपुर में अब तक 184 कोरोना मरीज हुए ठीक - लॉकडाउन 4.0
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव 203 मरीजों में से 184 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी जारी है.
जिले में इलाज के बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में अभी तक एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. इस सकारात्मक परिणाम से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है.
हालांकि दो दिन पहले तक एक्टिव मरीजों की संख्या 9 दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले दो दिन में ही 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर फिर से 19 पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग परेशान है.