सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में आयुष मंत्री के पोते और नौकर समेत 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मंत्री के परिवार के अलावा पॉजिटिव मरीज कस्बा देवबंद, नानौता और शारदानगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. मंत्री के गांव और शहर के मकानों को सील कर परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं बाकी इलाकों को भी हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाकर लोगोंं से घरों में रहने की अपील की गई है. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के दावे कर रहा है. वहीं कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. आए दिन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैंं. जनपद सहारनपुर की बात करें तो यहां पिछले सप्ताह बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनके बेटे और भतीजे में कोरोना वायरस पाया गया था. फिर यूपी सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, उनकी पत्नी और उनके बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई.