उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी, 150 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 2022 तक स्मार्ट सिटी योजना के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार.

By

Published : Aug 8, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट सिटी चलाकर कर देश के 100 शहरों को सुंदर स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है. इन शहरों में न सिर्फ 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जा रही है बल्कि पीने के स्वच्छ पानी के साथ तमाम सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. जिले की बात करे तो यहां 150 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी में गुलजार करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी योजना से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर नगर निगम ने बाकायदा डीपीआर तैयार कर ली है. नगरायुक्त के मुताबिक 2022 तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ का प्रोजेक्ट

  • नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश भर के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया था.
  • इनमें से एक सहारनपुर महानगर को भी जगह दी गई थी. तभी से शहर को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.
  • जगह-जगह स्वच्छता मिशन के स्लोगन और पेटिंग छपवाई गई हैं.
  • स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम की बिल्डिंग इंटीग्रेट कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार की जा रही है.
  • जहां से स्मार्ट सिटी को की सभी योजनाओं को कंट्रोल किया जाना है. इसके लिए संबधित अधिकारियों ने डीपीआर तैयार कर ली है.
  • स्मार्ट सिटी के लिए 150 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट तैयात किया जा रहा है.
  • इसके अलावा 35 किलोमीटर स्मार्ट रोड के लिए भी डीपीआर बनाई गई है.
  • शहर के 6 मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण के साथ विस्तारीकरण किया जाना है, इसके लिए भी डीपीआर तैयार की गई है.
  • शहर को स्मार्ट योजना के तहत सभी योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
  • एक के बाद एक 2 दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं.
  • जल्द ही पूरा शहर स्मार्ट सिटी में सभी कार्य पूरे किए जाएंगे और शहर स्मार्ट नजर आने लगेगा.

इस समय प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत भी काम किया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र में लगभग 26 सौ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया है. इसके अलावा भी प्रत्येक वार्ड में जाकर सभी पार्षदों के माध्यम से इस योजना के बारे में बताया जा रहा है. ताकि हर लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके. वहीं महानगर में चल रही अमृत योजना पर भी काम किया जा रहा है. नगर-निगम बनने के बाद जो 32 गांव नगर निगम से सीमा के अंतर्गत आए थे. सभी गांवों के लिए अमृत योजना के तहत पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. अमृत योजना में पूरा प्लान बनाया गया है, जिससे हर गांव में पानी के लिए पाइप लाइन और ओवरहेड टैंक बनेगा और आने वाले समय में 2022 तक का लक्ष्य तय किया गया है. हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त, सहारनपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details