सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस समय सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 65 हो गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 14 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 से बढ़कर 65 हो गई है, जिसकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने पुष्टि की है.
देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की तो सहारनपुर जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सहारनपुर में कोरोना की संख्या 44 से बढ़कर 51 हो गई थी.