सहारनपुर : कोरोना वायरस के कहर के बाद लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने 7 साल से कम को सजा काट रहे कैदियों को जेल से 8 सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ने का आदेश जारी किया है. जिसके चलते सहारनपुर मंडल की जेलों से एक दिन में 105 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया है.
कोरोना वायरस: सहारनपुर मंडल में जेलों से रिहा किए गए 105 कैदी - सहारनपुर समाचार
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोरोना वायरस के चलते सात साल से कम सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया जा रहा है. यूपी में सहारनपुर मंडल की जेलों से एक दिन में 105 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया.
डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक सहारनपुर जिला कारागार से 36, मुजफरनगर शामली की संयुक्त जेल से 46 और देवबंद जेल से 33 कैदियों को 8 सप्ताह के लिए रिहा किया है. जबकि कुछ कोर्ट के आदेशानुसार सात साल से कम की सजा वाले ओर कैदियों की पड़ताल की जा रही है. सहारनपुर, मुज्जफरनगर, और देवबंद की जेलो में यह प्रक्रिया चल रही है.
डीआइजी ने बताया कि बाजारों से भीड़ कम करने के लिए डोर टू डोर जरूरत का सामान भिजवाने की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को लिए खाने की व्यस्था की जा रही है और जो मजदूर फंसे हैं उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर घर पहुंचाया जा रहा है. मंडल के सभी जिलो की सीमाओं को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है.