उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल - गांव सुनेहटी

सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए.

10 people injured in clashes over electoral rivalr
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : May 21, 2021, 12:34 PM IST

सहारनपुर: चुनावी रंजिश को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव भी हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव सुनेहटी का है, जहां चुनाव को लेकर टीका टिप्पणी करने पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव तक हुआ.

ये भी पढ़ें:चुनावी रंजिश में पथराव और फायरिंग, कई घायल

संघर्ष की सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करते हुए घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. संघर्ष में महिलाओं सहित 8-10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details