उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में तलवार से हमला कर युवक की हत्या, पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - प्रेम प्रसंग में ले ली युवक की जान

रामपुर के केमरी में कुछ लोगों के तलवार के हमला कर एक युवक की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

रामपुर में युवक की हत्या कर दी गई.
रामपुर में युवक की हत्या कर दी गई.

By

Published : May 21, 2023, 7:17 AM IST

रामपुर में युवक की हत्या कर दी गई.

रामपुर :जिले के केमरी में तलवार और रॉड से वारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की शाम 6 बजे की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि केमरी इलाके के जिवाई जदीद गांव में शनिवार को यश (20) की तलवार और रॉड से वारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को शाम 6:00 बजे वारदात की सूचना मिली. बताया गया कि उसको उसी के गांव के पड़ोसी के लड़कों द्वारा और उनके पिता जगबीर सिंह ने मारा है. सूचना मिलते ही सीओ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात के बारे में जानकारी ली गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.

सीओ ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में पहले से कुछ मतभेद थे किसी चीज को लेकर. असल में इसके पीछे की वजह क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है. 67/ 2023 धारा 147, 148, 149, 302 आदि धाराओं में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जगवीर सिंह, रूपेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, रिंकी और स्नेहा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें :आजम खान के करीबी की 18 मामलों में जमानत याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details