रामपुर :जिले के केमरी में तलवार और रॉड से वारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की शाम 6 बजे की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि केमरी इलाके के जिवाई जदीद गांव में शनिवार को यश (20) की तलवार और रॉड से वारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को शाम 6:00 बजे वारदात की सूचना मिली. बताया गया कि उसको उसी के गांव के पड़ोसी के लड़कों द्वारा और उनके पिता जगबीर सिंह ने मारा है. सूचना मिलते ही सीओ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात के बारे में जानकारी ली गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.