रामपुर: बिजनौर जिले के रहने वाले जितेंद्र यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने हाथ में सुसाइड नोट लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद पीड़ित युवक जमीन पर ही बेसुध होकर गिर गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडीएम जगदम्बा प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट और कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारियों ने पीड़ित युवक के बारे में जानकारी ली.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित युवक का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है.
- ससुराल वाले युवक को प्रताड़ित कर रहे थे.
- युवक ने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुका है.
- प्रशासन प्रशासन की लापरवाही से परेशान होकर युवक ने डीएम कार्यालय पर जहरीला पदार्थ खा लिया.
- पीड़ित युवक को आनन-फानन में एडीएम जगदम्बा प्रसाद ने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.