उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: महिला सिपाही के पति ने डीएम कार्यालय पर खाया जहर - जहरीला पदार्थ

बिजनौर जिले के रहने वाले एक युवक ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जहर खा लिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहर खाने की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.

पीड़ित युवक.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:41 PM IST

रामपुर: बिजनौर जिले के रहने वाले जितेंद्र यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने हाथ में सुसाइड नोट लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद पीड़ित युवक जमीन पर ही बेसुध होकर गिर गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडीएम जगदम्बा प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट और कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारियों ने पीड़ित युवक के बारे में जानकारी ली.

पारिरवारिक कलह से परेशान युवक ने खाया जहर.

क्या है पूरा मामला

  • पीड़ित युवक का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है.
  • ससुराल वाले युवक को प्रताड़ित कर रहे थे.
  • युवक ने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुका है.
  • प्रशासन प्रशासन की लापरवाही से परेशान होकर युवक ने डीएम कार्यालय पर जहरीला पदार्थ खा लिया.
  • पीड़ित युवक को आनन-फानन में एडीएम जगदम्बा प्रसाद ने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

युवक ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खाया है,. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

-जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,अपर जिलाधिकारी


वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर जावेद ने बताया एक व्यक्ति सल्फास की गोलियां खाकर गम्भीर हालत में आया था. उसे पुलिस वाले लेकर आए थे. वह महिला कांस्टेबल का पति है. उसका तुरंत उपचार किया गया. अब उसकी स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details