रामपुर: कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में एक युवक को बीती रात में उसके दोस्त घर से बुलाकर लेकर गए थे. बाद में युवक का शव एक खेत में पड़ा मिला. इसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर सीओ श्रीकांत प्रजापति और एसओ शाहबाद घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी ने अपने पति के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
सरसों के खेत में मिला शव
रामपुर के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी आराम सिंह किसानी करते थे. वे रविवार की रात में अपने दो दोस्तों के साथ गए हुए थे. दोस्त उसे घर से बुलाकर लेकर गए थे. रविवार की सुबह पड़ोसी गांव चकरपुर कदीम के सरसों के खेत में उनका शव पड़ा मिला. शव की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आराम सिंह की पत्नी नीरज ने बताया कि गांव के ही अनोखे और मेघराम शनिवार की देर रात आराम सिंह को घर से बुलाकर ले गए थे. उन दोनों से पिछले समय में आराम सिंह का कुछ विवाद भी हुआ था. पत्नी आराम सिंह को जाने से रोकती रही, लेकिन वह नहीं रुका और अगले दिन उसका शव मिला. अनोखे और मेघराम दोनों अभी लापता है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
जहरीला पदार्थ खिलाकर की गई हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह गांव के पास एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मौत जहरीले पदार्थ से हुई है. इस मामले में नामजद दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.