रामपुर: थाना अजीम नगर क्षेत्र में अमरूद तोड़ने को लेकर 25 साल के युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. इस मामले में पुलिस ने थाना अजीम नगर में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
अमरूद तोड़ने को लेकर बवाल में युवक की मौत - रामपुर में युवक की हत्या
यूपी के रामपुर जिले में अमरूद तोड़ने से मना करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामला रामपुर के थाना अज़ीमनगर क्षेत्र के शेखुपुरा गांव का है. गांव निवासी महफूज अपने घर के अंदर आराम कर रहा था. आरोप है पड़ोस के ही कुछ युवक दीवार कूदकर उसके घर में आए और पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ने लगे. घर में आराम कर रहे महफूज़ ने पेड़ पर चढ़े युवकों को देखा तो विरोध शुरू कर दिया. महफ़ूज़ के विरोध करने पर आरोपी युवक आग बबूला हो गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने महफूज को लात घूसों एवं लाठी-डंडों से पीटा. शोर-शराबा होने पर आए लोगों को देखकर आरोपी युवक घर से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल महफूज़ को परिजन थाने ले गए और पुलिस को पूरा माजरा बताया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर महफूज़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान महफूज की मौत हो गई. मौत की खबर घर आई तो कोहराम मच गया. उधर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने महफूज़ के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के आला अफसर मामले की जांच के लिए गांव पहुंच गए हैं, जबकि आरोपी युवक अपने घरों से फरार हो गए हैं.
इस मामले पर सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल ने बताया की थाना अजीम नगर के शेखुपुरा गांव में महमूद अली के घर पर उसके दो पड़ोसी अमरूद तोड़ने आए थे. महमूद के लड़के महफूज द्वारा अमरूद तोड़ने के लिए मना किया गया, जिसके बाद गाली गलौज हुई और दोनों में मारपीट हुई. इस संबंध में थाना अजीम नगर में एनसीआर पंजीकृत किया गया था. उसको कोई ज्यादा चोट नहीं थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में ले लिया गया है. उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.