रामपुरः जिले के शाहाबाद कोतवाली के युवक को खुद के अपहरण की साजिश रचना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि घारमपुर गांव निवासी सतीश 15 जनवरी को अपने दोस्त यशपाल के साथ काम की तलाश में निकला था. इसके बाद उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया और घरवालों से तीन लाख की फिरौती मांगी. बरहाल पुलिस ने एक झूठी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश किया. सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कोतवाली शाहबाद निवासी सतीश और उसका दोस्त यशपाल शाहबाद से मुरादाबाद गए थे. वहां से इनका दोस्त यशपाल चंडीगढ़ या हिमाचल नौकरी के लिए चला गया. सतीश मुरादाबाद से गुड़गांव चला गया. इसको 4 से 5 लाख रुपए चाहिए थे. इसने एक शातिर प्लान तैयार किया. इसने खुद के अपहरण की साजिश रची. एक दो दिन गायब रहने के बाद इसने गुडगांव से अपनी पत्नी और दोस्त को मैसेज किया.
मैसेज में इसने लिखा कि मेरा अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ताओं के पास मोबाइल है. मैसेज में लिखा कि इस बंदे को किडनैप कर लिया गया है. कोई चालाकी मत करना. पुलिस के पास मत जाना. मैंने इसके खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए हैं. तीन लाख रुपए और चाहिए. इसके बाद ही इसे छोड़ूंगा. इस मामले में हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमारी टीम लगी हुई थी. पता चला कि युवक गुडगांव में है. पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला साफ हो गया. पता चला कि सतीश को पैसे चाहिए थे. इस वजह से उसने खुद के अपहरण की साजिश रची. पुलिस की जांच में पूरा मामला खुल गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Constable Song Video Viral: लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक...