रामपुर: स्वार थाना क्षेत्र के गांव सीतारामपुर निवासी कन्हैया लाल सैनी सोमवार की रात बेटे के साथ घर के नजदीक ही पशुशाला में सो रहा था. पशुशाला में कुछ दूरी पर पिता और माता भी सो रही थे. देर रात करीब 11 बजे पशुशाला में घुसे बदमाशों ने सोते हुए कन्हैया लाल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. अचानक घबराहट में उठे बेटे ने जब देखा तो उसने इस घटना को दादा-दादी से बताया. मामले की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
रामपुर: बेटे के साथ सो रहे बाप की गला रेतकर हत्या - रामपुर पुलिस समाचार
यूपी में रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र में अपने बेटे के साथ पशुशाला में सो रहे पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों के अनुसार मृतक कन्हैया अपने घर के पशुशाला में सोए हुए थे. इस घटना की सूचना मिली. इनका छोटा बेटा जो 13 साल का है, इनके पास सो रहा था. जब उसे पता चला तब वह अपनी दादी-दादा के पास भागा. इसके बाद परिजनों को घटना का पता चला. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो कन्हैया की मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार किसी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी पशुशाला में सो रहे थे. बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उनका बेटा भी 12-13 साल का है, जो साथ सोया था. उनके बगल में लेटे हुए उनके बेटे को भनक तक नहीं लगी. जब उनके करहाने की आवाज आई, तब वह जागा. फिर वह अपनी दादी को बुलाकर लाया. उनके भाई दयाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हमारी पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी.