रामपुर: जनपद में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे समेत सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जनपद के अजीम नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव का है. गुरुवार सुबह जमील अहमद और मसीता नाम के दो पड़ोसियों के बीच नाली का पानी रुक जाने को लेकर विवाद हो गया. जमील अहमद और मसीता दोनों के घर अगल-बगल हैं. बीती रात हुई बारिश के बाद जमील अहमद का बालू बजरकुट नाली में भर गया था. इसके कारण नाली में पानी भरने लगा था.
रामपुर: दो पक्षों के बीच विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, 1 घायल - young man murdered with knife
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
(फाइल फोटो)
इस मामूली सी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मसीता के बेटे सलीम ने जमील अहमद के बेटे मुजम्मिल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना में मृतक का एक भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.