उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

etv bharat
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कोरोना संक्रमित.

By

Published : Sep 4, 2020, 10:37 PM IST

रामपुर:उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. शुक्रवार को बलदेव सिंह औलख ने ट्वीट कर बताया कि कोविड-19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने की अपील की है. कोरोना संक्रमति होने वाले ये योगी सरकार के 16वें मंत्री हैं.

  • राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पाए गए कोरोना संक्रमित
  • योगी सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री हैं बलदेव सिंह औलख

अब तब योगी सरकार के 16 मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

बता दें, बलदेव सिंह औलख समेत योगी सरकार के अब तक कुल 16 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से होमगार्ड मंत्री रहे चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details