उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azam Khan को झटका, अब खाली कराया जाएगा जौहर शोध संस्थान और रामपुर पब्लिक स्कूल, लीज हुई निरस्त - आजम खान का जौहर ट्रस्ट

आजम खान (Azam Khan) के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) से शोध संस्थान संचालित हो रहा था. शोध संस्थान की इमारत में आजम खान का निजी रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 4:57 PM IST

आजम खान के जौहर शोध संस्थान की लीज निरस्त होने के संबंध में जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़

रामपुर: सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित जौहर शोध संस्थान को खाली कराने का आदेश दिया है. सपा सरकार में आजम खान ने जौहर शोध संस्थान के लिए जौहर ट्रस्ट में 100 रुपए सालाना पर 99 साल के लिए लीज पर लिया था. जिस इमारत में शोध संस्थान का बोर्ड लगा है उसे 20 करोड़ रुपए के सरकारी खर्च से बनाया गया था.

शोध संस्थान के नाम पर ली गई इमारत में आजम खान का निजी रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा था. सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार ने जौहर शोध संस्थान की लीज को निरस्त करने का फैसला लिया है. इसके बाद रामपुर जिला प्रशासन आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद में लग गया है. आजम खान जौहर ट्रस्ट के अजीवन अध्यक्ष है. आजम खान ने सपा शासन में अपने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सरकारी शोध संस्थान को अपने निजी ट्रस्ट में मिला लिया था. इसके बाद उस इमारत में आजम खान ने अपना निजी रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया.

इस मामले पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जौहर शोध संस्थान को लेकर कैबिनेट का एक डिसीजन हुआ है. इसके तहत जौहर शोध संस्थान को पुराने रूप में लाया जाएगा. उसको अल्पसंख्यक विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा. उसी के संबंध में हमें एक आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश को लेकर एडीएम ई, एसडीएम सदर, सीओ सिटी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की एक समिति बनाई गई है.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि समिति आदेश का अध्ययन करके इसे लागू कराने का काम करेगी. बुधवार को मंडलीय अधिकारी रामपुर में भ्रमण कर रहे हैं. अभी उनसे हमारी चर्चा चल रही थी. पूरी समिति विजिट करेगी. उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. यहां पर स्कूल चल रहा है. एक बार स्कूल प्रबंधन को बता दिया जाएगा कि जितने बच्चे वहां पर हैं उनके लिए कहीं और व्यवस्था कर लें, ताकि जो आदेश है, हम उसका अनुपालन कर सकें.

ये भी पढ़ेंः Barabanki के इंटर कॉलेज में दुर्गंध से बिगड़ी छात्रों की तबीयत, खांसी के साथ सांस लेने में हुई दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details