रामपुरः दहेज न देने पर जिले में मंगलवार को एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुटी है.
रामपुर में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, मुकदमा दर्ज - रामपुर समाचार
रामपुर जिले में दहेज न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर पति, सास और जेठ समेत ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिले के कोतवाली शाहाबाद स्थित जैनडोली गांव निवासी शिवपाल ने बिलारी निवासी वीरेंद्र की बेटी के साथ 2 साल पहले विवाह किया था. पिंकी के पिता का आरोप है कि वीरेंद्र ने अपने हैसियत के मुताबिक शिवपाल को दहेज में सभी कुछ दिया था और इनका एक 10 माह का बेटा भी है.
उसके बावजूद दहेज लोभी शिवपाल और दहेज की मांग करता था. शिवपाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिंकी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं परिजनों ने इस मामले पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.