रामपुर:यूपी के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मोबाइल पानी में गिर जाने के विवाद में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला रामपुर के थाना गंज क्षेत्र का है. जहां तस्लीम बेगम नाम की महिला की हत्या कर दी गई. दरअसल, हुआ यूं कि तस्लीम के पड़ोस में रहने वाली रेशमा नाम की महिला मोबाइल पर गाना सुन रही थी. इस दौरान तस्लीम बेगम की लड़की से रेशमा का मोबाइल पानी में गिर गया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि रेशमा ने चाकू से हमला कर तस्लीम को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं, तस्लीम की बेटी का कहना है कि मोबाइल पानी में गिरने के बाद उन्होंने रेशमा को मोबाइल ठीक करवाने की बात कही, जिस पर वह आग बबूला हो गई और चाकू से हमला कर तस्लीम की हत्या कर दी. इस पूरे वारदाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है.