उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी में गिरा मोबाइल तो चली चाकू, महिला की हत्या - crime in rampur

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मोबाइल पानी में गिर जाने की वजह से एक महिला ने दूसरी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 18, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 11:17 AM IST

रामपुर:यूपी के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मोबाइल पानी में गिर जाने के विवाद में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला रामपुर के थाना गंज क्षेत्र का है. जहां तस्लीम बेगम नाम की महिला की हत्या कर दी गई. दरअसल, हुआ यूं कि तस्लीम के पड़ोस में रहने वाली रेशमा नाम की महिला मोबाइल पर गाना सुन रही थी. इस दौरान तस्लीम बेगम की लड़की से रेशमा का मोबाइल पानी में गिर गया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि रेशमा ने चाकू से हमला कर तस्लीम को मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी देते परिजन.

वहीं, तस्लीम की बेटी का कहना है कि मोबाइल पानी में गिरने के बाद उन्होंने रेशमा को मोबाइल ठीक करवाने की बात कही, जिस पर वह आग बबूला हो गई और चाकू से हमला कर तस्लीम की हत्या कर दी. इस पूरे वारदाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे तहरीर की आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया थाना गंज क्षेत्र में दो महिलाएं रेशमा और तस्लीम जो दोनों एक ही मकान में किराए पर रहती थी. उनमें मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें एक महिला ने दूसरी महिला पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. रेशमा नाम की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं-अमरोहा: कक्षा 10वीं के छात्र ने की सहपाठी की हत्या, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

Last Updated : Jul 18, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details