उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MURDER : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, इस तरह रची थी साजिश - रामपुर समाचार

रामपुर में दहेज (dowry) की मांग पूरी न होने पर सुसराल वालों ने विवाहिता की हत्या (woman murdered) कर दी. पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या.
दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या.

By

Published : Jul 2, 2021, 3:48 AM IST

रामपुर : जिले के कोतवाली स्वार क्षेत्र में दहेज की मांग (Dowry Demand) पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विवाहिता की हत्या कर शव को तीन दिन तक छिपाये रखा गया और मायके वालों को सूचना नहीं दी गई.

अब मृतका के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सहित छह लोगों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पूर्व पुलिस को गुमराह करने के लिए ससुराल वालों ने 30 जून को बेटे और बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

प्रेम प्रसंग का भी जिक्र

दरअसल, थाना शहजाद नगर निवासी महेंद्र पाल की बेटी दीक्षा शर्मा की शादी 2 वर्ष पूर्व तहसील स्वार स्थित स्वार खास निवासी सुमित के साथ हुई थी. मायके पक्ष के अनुसार दहेज लोभी ससुराल वाले कार और 2 लाख नकद मांग रहे थे. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित (Tortured For Dowry) करते थे.

हालांकि, इस बीच मायके वालों ने कई बार रुपये भी दिए लेकिन उनकी लगातार डिमांड बढ़ती जा रही थी. आरोप है कि जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने दीक्षा की हत्या कर दी. मृतका के भाई सुमित का आरोप है कि पति सुमित का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) भी है. ये भी हत्या की वजह मानी जा सकती है.

गुरुवार को मृतका का शव टूरिस्ट पंजाबी ढाबा मानपुर के पास से बरामद किया गया. प्रकरण में मृतका के पिता ने आरोपी पति सुमित सहित 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली स्वार में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-Dowry: नहीं पूरी हुई कार की ख्वाहिश तो कर दी विवाहिता की हत्या

पुलिस को गुमराह करने के लिए दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि मृतक दीक्षा के परिजनों ने ससुराल वालों दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. इस प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

मृतका के पति सुमित को गिरफ्तार कर प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ससुर ने 30 जून को थाना स्वार में अपने बेटे सुमित और बहू दीक्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार गुमशुदगी की रिपोर्ट महज पुलिस को गुमराह करने के लिए दर्ज करायी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details