रामपुर:जिले में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को ससुरालीजनों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने अपने पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के आलाधिकारियों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
पढ़ें पूरा मामला
- रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले सोनिया की शादी अमित से हुई थी.
- मृतका के परिजनों के अनुसार, शादी में उन्होंने अच्छा दान-दहेज भी दिया था.
- इसके बावजूद पेशे से अध्यापक अमित, सोनिया से अपने घर वालों से पैसा मांगने के लिए कहता था.
- इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था और अमित उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था.
- परिजनों ने बताया कि इस बात को कई बार उन्होंने सुलझाने की कोशिश भी की.
- अमित और उसके परिजन बार-बार सोनिया को पैसों के लिए प्रताड़ित करते रहते थे.
- सोनिया के भाई धीरज ने बताया कि सोनिया के पति अमित ने अपने ट्रांसफर के लिए 5 लाख रुपये और एक बुलेट की भी मांग रखी थी.
- धीरज ने बताया कि अमित अपने पिता के बिना कुछ नहीं करता.
- धीरज का कहना है कि सोनिया की हत्या भले ही अमित ने की हो, लेकिन इस साजिश में मुख्य भूमिका उसके पिता की भी होगी.
- उन दोनों को आरोपी बनाते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.