उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पड़ोसी पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज - पड़ोसी पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला से उसके पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है.  महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Aug 26, 2019, 1:17 PM IST

रामपुरः घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. यहां एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता है और खुद को मंत्री का साला बताता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में आरोपी की पत्नी ने भी उनकी बेटी को छेड़ने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड

पीड़िता की माने तो उसने अपने पड़ोसी की पत्नी को उसके पति द्वारा उसके साथ की गई छेड़छाड़ की बात बताई, जिसके बाद आरोपी ने उसे किसी को न बताने की हिदायत देते हुए उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज

पीड़िता के अनुसार जब वह कूड़ा फेंकने निकली तो नशे में धुत उसके पड़ोसी ने उसे छेड़ा और उसके विरोध करने पर किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई. होश में आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

चरनजीत सिंह की पत्नी की तरफ से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और पीड़िता ने चरनजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.
-विद्या किशोर शर्मा, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details