रामपुरः घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. यहां एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता है और खुद को मंत्री का साला बताता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में आरोपी की पत्नी ने भी उनकी बेटी को छेड़ने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
पीड़िता की माने तो उसने अपने पड़ोसी की पत्नी को उसके पति द्वारा उसके साथ की गई छेड़छाड़ की बात बताई, जिसके बाद आरोपी ने उसे किसी को न बताने की हिदायत देते हुए उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.