उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - rampur road accident

रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाहिता की मौत
विवाहिता की मौत

By

Published : Feb 1, 2021, 6:51 PM IST

रामपुर:मिलक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विवाहिता का पति दहेज की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर पति और उसके परिजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विवाहिता की बहन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे. आए दिन बहन और उसकी सास के बीच लड़ाइयां होती थीं. विवाहिता के तीन बच्चे भी हैं. परिजनों ने कहा कि प्रताड़ना से तंग आकर बहन ने या तो आत्महत्या कर ली है या इन लोगों ने उसे मार दिया है.

ये बोले अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना पटवाई के अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके परिजन मुकदमा लिखाना चाह रहे थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है. मृतक के घर वाले तहरीर देते हैं तो मुकदमा लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details