रामपुरः फरीदाबाद की एक महिला द्वारा थाना गंज में काशीपुर के तीन लोगों के खिलाफ उसकी बेटी को जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि सलीम नाम के युवक ने उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर लिया और कुछ दिन बाद उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमॉर्टम के लिए एक महीने बाद कब्र से निकाला शव, मृतका की मां ने लगाए ये आरोप - धर्म परिवर्तन कराकर शादी
यूपी के रामपुर में एक युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. युवती प्रेम-प्रसंग में पड़कर दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली थी, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
शव को कब्र से निकलवाते अधिकारी.
बीना देवी जो फरीदाबाद की रहने वाली हैं, उनके द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी और मेरी मौजूदगी में युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक