उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमॉर्टम के लिए एक महीने बाद कब्र से निकाला शव, मृतका की मां ने लगाए ये आरोप

यूपी के रामपुर में एक युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. युवती प्रेम-प्रसंग में पड़कर दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली थी, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

etv bharat
शव को कब्र से निकलवाते अधिकारी.

By

Published : Dec 9, 2019, 6:44 PM IST

रामपुरः फरीदाबाद की एक महिला द्वारा थाना गंज में काशीपुर के तीन लोगों के खिलाफ उसकी बेटी को जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि सलीम नाम के युवक ने उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर लिया और कुछ दिन बाद उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

शव को कब्र से निकालकर कराया जा रहा पोस्टमार्टम, पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज.
रामपुर थाना गंज के काशीपुर निवासी सलीम फरीदाबाद की एक हिंदू युवती से प्रेम-प्रसंग के बाद निकाह कर लिया था. इस मामले में युवती की मां ने फरीदाबाद थाने में 23 जुलाई 2016 को अपनी बेटी की गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. युवती युवक के साथ रामपुर में रहने लगी थी और दोनों को एक बच्चा भी हुआ था.पढे़ंः-रामपुर: दुष्कर्म की वारदातों पर जयाप्रदा ने जाहिर किया आक्रोशचार नवंबर को युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जब इसकी सूचना मृतक युवती की मां को लगी तो वह तुरंत अपनी बेटी की ससुराल काशीपुर पहुंची, जहां पता चला कि उनकी बेटी को दफन कर दिया गया है.मृतका की मां ने सलीम, इस्लाम और असलम के खिलाफ धर्म परिवर्तन कर निकाह करने और जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि चार साल पहले सलीम उनकी बेटी को भगा कर ले आया था. उस समय उनकी लड़की घर से जेवर और कुछ कैश लेकर गई थी, जब तक वह था तो उसने उनकी बेटी को सही से रखा. जब पैसा खत्म हो गया तो वह और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था. जब उसको पैसा नहीं मिला तो उसने लड़की का कत्ल कर दिया.

बीना देवी जो फरीदाबाद की रहने वाली हैं, उनके द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी और मेरी मौजूदगी में युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details